मेरे इक़रार की कोशिश तेरे इन्कार की कोशिश |
अभी तक तो रही दोनों की ही बेकार की कोशिश ||
करूँ जब -जब भी मैं उनसे कोई इज़हार की कोशिश |
अदा देखो ये ज़ालिम की करे तक़रार की कोशिश ||
सुना है रंग लाती है हिना पत्थर पे घिसने से |
कभी तो काम आयेगी दिले बीमार की कोशिश ||
ज़माने हो गए सुनते हुए ये बात लोगों से |
ग़रीबी दूर करने की रही सरकार की कोशिश ||
मनाता हूँ उन्हें जब भी बड़ा मायूस होता हूँ |
वही नाकाम रहती है मेरी हर बार की कोशिश ||
हमारे घर में घुस आये चलाये अपनी मन मानी |
बराबर हो रही है आज तक अग़्यार की कोशिश ||
करे कोई हिमाकत हम नज़र अंदाज़ करते हैं |
हमेशा से रही अपनी सुखी - संसार की कोशिश ||
अगर हो मैच में फिक्सिंग कोई तो बात दीगर है |
वगरना कौन करता है यूँ अपनी हार की कोशिश ||
सताने का नहीं वो छोड़ते हैं एक भी मौक़ा |
हमारी फिर भी रहती है सदा इसरार की कोशिश ||
अचानक आ ही जाती है कहीं से कोई दुश्वारी |
नहीं परवान चढ़ पाती विसाले यार की कोशिश ||
किया क़ब्ज़ा हमारी सल्तनत पर देखिये कैसे |
फ़िरंगी की फ़क़त थी चाय के व्योपार की कोशिश ||
हमें भी रूठना आता है हम भी रूठ जायेंगे |
न करना फिर से मिलने के लिए इन्कार की कोशिश ||
बता तूने ही कब समझी है क़ीमत उसके जज़्बे की |
कभी तो की थी ‘सैनी' ने भी तुझसे प्यार की कोशिश ||
डा० सुरेन्द्र सैनी